भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी का मौका, 149 पदों पर निकली है भर्ती, पूरी जानकारी यहां

भारतीय स्टेट बैंक में 149 पदों पर भर्ती निकली है। बैंक ने इन पदों से योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 03 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय स्टेट बैंक में 149 पदों पर भर्ती निकली है। बैंक ने इन पदों से योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 03 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत फार्मासिस्ट और स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के कुल 149 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।

पदों की जानकारी- कुल पद- 149

  • फार्मासिस्ट- 67 पद

  • प्रबंधक- 51 पद

  • उप प्रबंधक- 10 पद

  • डेटा विश्लेषक- 8 पद

  • सलाहकार (धोखाधड़ी जोखिम प्रबंधन)- 4 पद

  • वरिष्ठ विशेष कार्यकारी- 3 पद

  • वरिष्ठ कार्यकारी- 3 पद

  • मुख्य आचार्य अधिकारी- 1 पद

  • कार्यकारी- 1 पद

  • उप मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (आईटी-डिजिटल बैंकिंग)- 1 पद

महत्वपूर्ण तारीखें

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 13 अप्रैल 2021

  • आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख- 03 मई 2021

  • आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख- 03 मई 2021

आवेदन शुल्क

  • जनरल/ OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 750 रुपए

  • एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों से किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।

स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर ( SCO ) के कुछ पदों के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी और इंटरव्यू लिया जाएगा। वहीं कुछ पदों पर सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा। इसके अलावा फार्मासिस्ट के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। सभी पदों पर अलग-अलग योग्यता और वेतनमान निर्धारित किए गए हैं, इसके लिए आप बैंक का नोटिफिकेशन देखें।