उत्तराखंड- नर्सिंग अधिकारी पदों पर खुली बंपर भर्ती, पूरी जानकारी यहां

 
 

देहरादून(उत्तराखंड पोस्ट) सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाऔं के लिए खुशखबरी है।  उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने नर्सिंग ऑफिसर के बंपर पद पर भर्ती निकाली है।

 

दरअसल उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने 1455 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। 12 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे जाएंगे।  वहीं आवेदन करने की लास्ट डेट है 1 जनवरी 2024 । अभ्यर्थी उत्तराखंड मेडिकल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – ukmssb.org.पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

 

इनमें से नर्सिंग ऑफिसर मेल यानी पुरुषों के 1163 पद हैं। वहीं नर्सिंग ऑफिसर फीमेल के 292 पद हैं। अप्लाई करने के लिए ये जरूरी है कि उम्मीदवार के पास बीएससी नर्सिंग की डिग्री हो।  21 से 42 साल तक के कैंडिडेट्स इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बता दें आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी को 300 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग अभ्यर्थियों से 150 रुपये शुल्क लिया जाएगा। सेलेक्शन होने पर सैलरी लेवल 7 के मुताबिक है। इसके तहत महीने के 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक सैलरी मिलेगी।