जल्द निपटा लें ज़रूरी काम,अगस्त में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिये छुट्टियों की पूरी लिस्ट

अगस्त का महीना शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। अगर आपको बैंक के जरुरी काम करने हैं तो देर मत करिए क्योंकि अगस्त महीने में कुल मिलाकर 10दिन बैंकों में काम काज नहीं होगा। मतलब 10 दिन बैंक बंद रहेंगे
 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) अगस्त का महीना शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। अगर आपको बैंक के जरुरी काम करने हैं तो देर मत करिए क्योंकि अगस्त महीने में कुल मिलाकर 10दिन बैंकों में काम काज नहीं होगा। मतलब 10 दिन बैंक बंद रहेंगे।

 

आरबीआई की गाइडलाइंस के अनुसार, महीने में रविवार के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। आरबीआई की लिस्ट के अनुसार अगस्त महीने में त्योहारों के चलते अलग-अलग राज्यों में बैंक 18 दिन बंद रहेंगे।

 

अगस्त में इन 10 तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक-

7अगस्‍त रविवार

9 अगस्त को मोहर्रम,

11 अगस्त को रक्षाबंधन,

13 को द्वितीय शनिवार,

14 को रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

15 को स्वतंत्रता दिवस,

18 अगस्त को जन्माष्टमी,

21 को रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

27 को चौथा शनिवार 

28 को रविवार  (साप्ताहिक अवकाश)