गजब ! 24 साल से सिर्फ नार‍ियल पानी पर जिंदा यह शख्‍स, इस वजह से लिया है यह बड़ा फैसला

 
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) एक परफेक्ट बॉडी पाने की चाहत हर कोई रखता है। स्‍वस्‍थ रहने और बॉडी को शेप में रखने के लिए लोग कम फैट वाला फूड खाते हैं । नियमित एक्‍सरसाइज करते हैं। यहां तक क‍ि कुछ लोग एक टाइम खाना भी छोड़ देते हैं।

 

लेकिन आज हम आपकों एक ऐसे शख्स के बारे में बता रहे है जो 24 साल से सिर्फ नार‍ियल पानी पीकर जिंदा है। उनका स्‍वास्‍थ्‍य भी ठीक ठाक है। बुजुर्ग होने के बावजूद उनके चेहरे पर उतनी ही चमक है और वह अपनी बॉडी को लेकर बेहद खुश हैं। 24 साल से सिर्फ कोकोनट डाइट पर जिंदा रहने वाले इस बुजुर्ग का नाम है बालाकृष्णन

 

एक्ट्रेस और ट्रैवल इन्फ्लुएंसर शेनाज ट्रेजरी ने अपने इंस्ट्राग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'बालाकृष्णन और उनके अच्छी सेहत के लिए हमारा सलाम दो बनता है। 

इस संबंध में शहनाज ने एक वीडियो शेयर किया इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि, बालाकृष्णन और उनकी गुड हेल्थ को हमारा सलाम आप कल्‍पना भी नहीं कर सकते कि ये शख्स बीते 24 वर्षों से सिर्फ कोकोनट डाइट फॉलो कर रहा है। मैं यह जानकर सदमे में थी। बॉडी को प्रोटीन कहां से मिल रहा होगा?

शहनाज ने एक वीडियो शेयर किया है । शहनाज बालाकृष्णन से ये जानना चाहती थीं कि आखिर ऐसी क्या वजह रही जिससे उन्हें कोकोनट डाइट अपनानी पड़ी। इस पर बालाकृष्णन ने बताया कि, वह पेट में गैस से जुड़ी समस्या (gastroesophageal reflux disease GERD) से जूझ रहे थे। उन्होंने इसका बहुत इलाज कराया लेकिन कोई फायदा नहीं मिला। बीमारी ने इतना परेशान कर दिया था कि उन्‍होंने सारी ताकत खो दी थी फ‍िर अचानक उन्‍होंने खुद से फैसला किया कि आज से सिर्फ नार‍ियल का पानी पीएंगे तब से यही चला आ रहा है बालाकृष्णन के अनुसार उन्‍हें कोकोनट डाइट से राहत मिली और उनकी सेहत में सुधार आने लगा।

बालाकृष्णन ने बताया कि नारियल में कैल्शियम, मैग्नीशियम, सोडियम और पोटेशियम जैसे खनिज होते हैं. इससे उन्हें ताकत वापस पाने में मदद मिलती है. अब वह पूरी तरह से फिट और स्वस्थ्य हैं. .बालाकृष्णन की स्टोरी सुनकर लोग हैरान हैं. एक यूजर ने लिखा, हममें से कई लोगों पहले से जीईआरडी है. यह इन दिनों काफी आम है. लेकिन सिर्फ नारियल पर जिंदा रहना अविश्वसनीय है, वह भी इतने सालों तक. वहीं एक दूसरे व्यक्ति ने कमेंट करते हुए लिखा सिर्फ नारियल खाकर लोग कैसे जिंदा रह सकते हैं.