अचानक शुरू हो गया है पेट दर्द तो झटपट अपनाएं ये घरेलू उपाय 

 
अचानक शुरू हो गया है पेट दर्द तो झटपट अपनाएं ये घरेलू उपाय

देहरादून(उत्तराखंड पोस्ट) कई बार गलत खान पान के कारण पेट में अचानक दर्द शुरू हो जाता है।ऐसे में दर्द के लिए कई बार लोग बार-बार दवाई लेते हैं जो हेल्थ के लिए अच्छी नहीं है। ऐसे में घरेलू उपचार ज्यादा बेहतर ऑप्शन होता है।

  • पेट में दर्द होने पर नींबू का रास और काला नमक भी असरदार घरेलू उपाय है।आप आधा कप पानी में एक चौथाई नींबू का रस और आधे चम्मच से भी कम काला नमक डालें। इस मिश्रण को मिलाएं और झट से पी लें। कुछ देर बाद पेट दर्द में आपको आराम मिल जाएगा।
  • अजवायन, काला नमक और हींग इन तीनों चीजों को मिला लें।और पानी के साथ निगल लें। ऐसा करने पर पेट दर्द में तुरन्त आराम मिल जाएगा।
  • पेट दर्द होने पर आप एक चुटकी भर हींग में एक दो बूंद पानी डालें। इस घोल को नाभि में भर दें। कुछ देर बाद आपको आराम मिल जाएगा।
  • मेथी दाना भी गुणकारी होता है मेथी दाने को थोड़ा सा भून लें और फिर उसे पीसकर पाउडर बना लें। इसे गर्म पानी के साथ लें कुछ देर बाद आपको आराम मिल जाएगा।