हरिद्वार कुंभ | कहीं लगी आग, कहीं हुआ विस्फोट तो कहीं हुआ गैस रिसाव !

हरिद्वार कुंभ में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब कंट्रोल रूम को कही आग लगने, कहीं बम विस्फोट, कहीं गैस रिसाव होना की खबर मिली। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के साथ ही बचाव दल एक्टिव हुआ। मौके पर जाकर स्थिति को संभाला गया।
 

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार कुंभ में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब कंट्रोल रूम को कही आग लगने, कहीं बम विस्फोट, कहीं गैस रिसाव होना की खबर मिली। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के साथ ही बचाव दल एक्टिव हुआ। मौके पर जाकर स्थिति को संभाला गया।

दरअसल, मेला प्रशासन एवं जिला प्रशासन द्वारा महाकुम्भ मेला के दौरान सम्भावित आपदाओं के मद्देनजर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें अलग-अलग परिस्थितियों में-आग लगना एवं बम बिस्फोट, गैस रिसाव जैसी संभावित घटनाओं का प्रदर्शन किया गया।

मॉक ड्रिल के दौरान मेलाधिकारी दीपक रावत, जिलाधिकारी सी0 रविशंकर, एन0डी0एम0ए0 के वरिष्ठ सलाहकार, मेजर जनरल दत्ता, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुम्भ मेला जन्मेजय खण्डूरी, अपर मेलाधिकारी रामजी शरण शर्मा सहित मेला प्रशासन एवं जिला प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित थे।