ज़ायका उत्तराखंड का : पालक का कापा

सामग्री-
- पालक – 500 ग्राम
- खड़ी लाल मिर्च – 2 या 3
- हल्दी – ½ टी स्पून
- गर्म मसाला – ½ टी स्पून
- जीरा – ½ टी स्पून
- हींग एक चुटकी
- देसी घी – 50 ग्राम
- नमक स्वादानुसार
- चावल का आटा – 1 टेबल स्पून
कापा बनाने की विधि –
सबसे पहले पालक को धोकर मोटा-मोटा काट लें।
अब लोहे की कढा़ई में देसी घी डालकर जीरा, खड़ी मिर्च और हींग मिला दें। जब वह तड़कने लगे तब पालक डालकर पकाएं।
अब एक कटोरे में चावल का आटा लें और इसमें पानी डालकर घोल बनाएं। ध्यान रहे घोल एकसार हो।
घोल को पालक के साथ मिला दें। ऊपर से हल्दी और गर्म मसाला डालें।
बीच-बीच में चलाते रहें जिससे ये कड़ाही ना पकड़ ले। कापा गाढ़ा होने तक पकाएं (लगभग 10 मिनट)।
पालक का कापा खाने का मजा तो चावल के साथ ही आता है लेकिन आप चाहें तो इसे रोटी के साथ भी परोस करते हैं।