हर‌िताल‌िका तीज के व्रत में नहीं करनी चाहिए ये सात चीज

हरितालिका तीज के व्रत से देवी पार्वती के पति बने भगवान शंकर इसलिए यह व्रत हर सुहागन के लिए बहुत ही खास है। इस व्रत को लेकर भविष्य पुराण में कुछ ऐसी बातें बताई गई है जिसे व्रत रखने वाले को जान लेना चाहिए क्योंकि इस व्रत के कुछ ऐसे नियम हैं जिनका पालन नहीं
 

हर‌िताल‌िका तीज के व्रत से देवी पार्वती के पत‌ि बने भगवान शंकर इसल‌िए यह व्रत हर सुहागन के ल‌िए बहुत ही खास है। इस व्रत को लेकर भव‌िष्य पुराण में कुछ ऐसी बातें बताई गई है ज‌िसे व्रत रखने वाले को जान लेना चाह‌िए क्योंक‌ि इस व्रत के कुछ ऐसे न‌ियम हैं ज‌िनका पालन नहीं करने पर अगले जन्म में बंदर या सांप के रूप में जन्म म‌िल सकता है।

  • हर‌िताल‌िका व्रत के द‌िन व्रत रखने वाले को पूरी रात जागरण करना चाह‌िए। इस व्रत में सोने से अजगर के रूप में अगला जन्म म‌िलता है।
  • हर‌िताल‌िका एक नर्जला व्रत है। इस व्रत में पानी और फल भी नहीं खाना होता है। व्रत में फल खाने से वानरी के रूप में अगला जन्म म‌िलता है।
  • व्रत के द‌िन शक्कर खाने वाली स्‍त्री अगले जन्‍म में मक्‍खी बनती है।
  • हर‌िताल‌िका व्रत में जल पीने वाली स्‍त्री अगले जन्म में मछली होती है।
  • हर‌िताल‌िका व्रत के द‌िन मांस-मछली खाने वाली शेरनी और जो व्रत नहीं रखती हैं उन्हें अगले जन्म में दांपत्य जीवन का पूर्ण सुख नहीं म‌िलता है।
  • हर‌िताल‌िका तीज व्रत में दूध पीने वाली स्‍त्री सर्पणी होती है।