नया साल 2026 आपके लिए कैसा रहेगा? मूलांक 1 से 9 तक की भविष्यवाणी
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) नया साल 2026 आपके जीवन में क्या नया लेकर आएगा? करियर, पैसा, स्वास्थ्य और रिश्तों के लिहाज़ से आने वाला साल आपके लिए कैसा रहेगा—इसका जवाब छिपा है आपके मूलांक में।
प्रसिद्ध न्यूमरोलॉजिस्ट संदीप बजाज ने शालिनी कपूर तिवारी के पॉडकास्ट में वार्षिक अंक ज्योतिष के आधार पर मूलांक 1 से लेकर 9 तक के लिए साल 2026 की विस्तृत भविष्यवाणी की है। आइए जानते हैं, अंक ज्योतिष के अनुसार नया साल आपके लिए क्या संकेत दे रहा है और किन क्षेत्रों में बरतनी होगी विशेष सावधानी।
नीचे क्लिक कर देखें वीडियो-