कुछ ऐसा रहा चंद्रग्रहण पर सुपरमून का नजारा, देखिए वीडियो
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) चंद्रग्रहण के दिन सूपरमून का नजारा कुछ अलग ही था। कैमरे से ली गई इन तस्वीरों को देखकर आपकी नजरें नहीं हटेंगी। इस दिन पूर्ण चंद्रग्रहण और ब्ल्यू सुपरमून एक साथ था। यह खगोलीय घटना न केवल भारत बल्कि विश्व के कई देशों में 36 साल बाद देखी गई। यह सुपरमून नारंगी
Jan 31, 2018, 21:38 IST
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) चंद्रग्रहण के दिन सूपरमून का नजारा कुछ अलग ही था। कैमरे से ली गई इन तस्वीरों को देखकर आपकी नजरें नहीं हटेंगी। इस दिन पूर्ण चंद्रग्रहण और ब्ल्यू सुपरमून एक साथ था। यह खगोलीय घटना न केवल भारत बल्कि विश्व के कई देशों में 36 साल बाद देखी गई। यह सुपरमून नारंगी और नीले रंग में दिखा।
https://twitter.com/NASA/status/958704787738038273
(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)