इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू | भारतीय नौसेना ने दिखाया दम

विशाखापत्तनम : राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने शनिवार को प्रेजीडेंशियल यॉट ‘आईएनएस सुमित्रा’ पर सवार होकर यहां आईएफआर 2016 में बेड़े की अंतरराष्ट्रीय परेड का निरीक्षण किया जहां विश्व के 50 देशों के बेड़े भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित शक्ति प्रदर्शन के इस विशाल शो में भाग ले रहे हैं। सशस्त्र बलों के शीर्ष कमांडर मुखर्जी के
 

विशाखापत्तनम : राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने शनिवार को प्रेजीडेंशियल यॉट ‘आईएनएस सुमित्रा’ पर सवार होकर यहां आईएफआर 2016 में बेड़े की अंतरराष्ट्रीय परेड का निरीक्षण किया जहां विश्व के 50 देशों के बेड़े भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित शक्ति प्रदर्शन के इस विशाल शो में भाग ले रहे हैं। सशस्त्र बलों के शीर्ष कमांडर मुखर्जी के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी शामिल थे जिन्होंने ‘इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू’ (आईएफआर) में भाग लिया। आजादी के बाद बेड़े की समीक्षा का यह 11वां और अंतरराष्ट्रीय स्तर का दूसरा आयोजन है। राष्ट्रपति ‘आईएनएस सुमित्रा’ पर सवार थे जो विशाखापत्तनम के तट के समीप लंगर डाले फ्लीट में शामिल 70 पोतों के बीच से गुजरा।

बेड़े का निरीक्षण करने के बाद मुखर्जी ने कहा कि मित्र देशों की 50 नौसेनाएं समुद्रों को पार कर यहां पहुंची हैं और उन्होंने भारत के पूर्वी तट पर विशाखापत्तनम में पहले आईएफआर में भाग लेने के लिए अपने नौसैन्य पोतों और प्रतिनिधियों को भेजा है। राष्ट्रपति ने कहा, ‘दुनियाभर में नौसेनाएं अपनी निष्ठा, राष्ट्र के प्रति वफादारी और नाविकों तथा राष्ट्र के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए बेड़ों का निरीक्षण करती हैं। आईएफआर 2016 में इसे बड़े पैमाने पर किया गया है।’