उत्तराखंड से बड़ी ख़बर | बीजेपी में कई नाम फाइनल, इस दिन जारी होगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

खबर है कि बीजेपी ने कई सीटों पर नाम लगभग फाइनल कर लिए हैं और बीजेपी की पहली सूची में बड़े चेहरे शामिल हो सकते हैं। इनमें मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री के नाम हो सकते हैं, साथ ही वे नाम भी रहेंगे जिन सीटों पर बीजेपी की बड़े नेता हैं और उनकी जीत की संभावना भी ज्यादा है।
 

 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी ख़बर है। चुनाव में वक्त कम बचा है, ऐसे में टिकट के लिए जोड़तोड़ भी जारी है। कांग्रेस ने जहां टिकटों के लिए नाम फाइनल करने में जुटी है तो बीजेपी में भी उम्मीदवारों के नाम पर मंथन जारी है।

इस बीच बड़ी ख़बर ये है कि बीजेपी ने साफ कर दिया है कि पार्टी विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के बाद ही अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी।

उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि पार्टी ने उम्मीदवार चयन को लेकर कार्य आरंभ कर दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय संसदीय बोर्ड प्रत्याशियों के नाम तय करेगा।

खबर है कि बीजेपी ने कई सीटों पर नाम लगभग फाइनल कर लिए हैं और बीजेपी की पहली सूची में बड़े चेहरे शामिल हो सकते हैं। इनमें मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री के नाम हो सकते हैं, साथ ही वे नाम भी रहेंगे जिन सीटों पर बीजेपी की बड़े नेता हैं और उनकी जीत की संभावना भी ज्यादा है।

वहीं जिन सीटों पर दावेदार ज्यादा होंग, उन सीटों पर पार्टी फूंक-फूंक कर कदम रखेगी और जीत की संभावना वाले उम्मीदवार को ही टिकट देगी। इन सीटों पर पार्टी कांग्रेस प्रत्याशियों के नामों के ऐलान के बाद अपने उम्मीदवार घोषित करेगी।