उत्तराखंड | हरदा का बड़ा चुनावी वादा, सरकार बनी तो युवाओं को देंगे बेरोजगारी भत्ता

परिवर्तन यात्रा में कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के चैयरमेन और पूर्व सीएम हरीश रावत मंच से बड़े – बड़े वादे कर रहे हैं। कांग्रेस की यही परिवर्तन यात्रा जब ऊधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में पहुंची तो हरदा ने एक और बड़ा चुनावी वादा किया।
 

 

बाजपुर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम चुनावी है, ऐसे में नेताओं का चुनावी वादों का दौर भी तेज हो चला है। उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन का दावा कर रही कांग्रेस इन दिनों परिवर्तन यात्रा निकाल रही है।

परिवर्तन यात्रा में कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के चैयरमेन और पूर्व सीएम हरीश रावत मंच से बड़े – बड़े वादे कर रहे हैं। कांग्रेस की यही परिवर्तन यात्रा जब ऊधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में पहुंची तो हरदा ने एक और बड़ा चुनावी वादा किया।

हरीश रावत ने सरकार बनते ही पहले साल रिक्त पड़े 22 हजार सरकारी पदों को भरने का भरोसा दिलाया तो साथ ही वादा किया कि जिन नौजवानों को उनकी सरकार रोजगार नहीं दे पाएगी, उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।

नीचे क्लिक कर आप सुन सकते हैं कि हरदा ने और क्या क्या वादे उत्तराखंड की जनता से किए-