उत्तराखंड | हरदा के साथ काम करना है तो तुरंत करें ये काम, पूर्व सीएम ने दिया ओपन ऑफर

हरदा ने कहा कि दोस्तो, उत्तराखंड चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन के तौर पर मैं अब चुनाव अभियान को बूथ स्तर पर संयोजित करना चाहता हूं। मुझे बूथ स्तर के लिए एक अभियान संयोजक की आवश्यकता है, इसका सीधा संबंध पूरे चुनाव प्रक्रिया के दौरान मेरे साथ रहेगा।
 

 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) पूर्व सीएम हरीश रावत ने उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है। हरदा बूथ स्तर पर अभियान संयोजक की नियुक्ति करने जा रहे हैं। हरदा ने इसके लिए तरीका भी नायाब निकाला है।

हरदा ने कहा कि दोस्तो, उत्तराखंड चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन के तौर पर मैं अब चुनाव अभियान को बूथ स्तर पर संयोजित करना चाहता हूं। मुझे बूथ स्तर के लिए एक अभियान संयोजक की आवश्यकता है, इसका सीधा संबंध पूरे चुनाव प्रक्रिया के दौरान मेरे साथ रहेगा।

हरदा ने आगे कहा कि मैं उनके माध्यम से प्रत्येक बूथ में एक महिला और एक पुरुष को बूथ प्रतिपालक के रूप में नियुक्त करूंगा। मैं कल शाम 4 बजे, 1 नंबर जारी करूंगा। जिस पर मिस कॉल देकर आप मेरे अभियान के साथ जुड़ने और दायित्व संभालने की इच्छा व्यक्त कर सकते हैं। 1 सप्ताह के अंदर मुझे इस कार्य को पूरा करना है। कृपया मेरे नंबर की प्रतीक्षा करिए और उसके बाद यदि आपको मुझसे सीधे जुड़ाव रखना उपयोगी लगे तो कृपया मुझसे नियुक्ति की प्रतीक्षा करें। मगर इस नियुक्ति के साथ दायित्व ही दायित्व हैं।

पूर्व सीएम ने कहा कि एक बात मैं अवश्य कह सकता हूँ कि आप में से जो लोग भी इस अभियान में मेरे साथ जुड़ेंगे। मैं अपने जीवन काल के अवशेष वर्षों में उन सब लोगों को राजनीति में स्थापित करने और उनको एक प्रभावी आदर्श सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में स्थापित करने का कार्य करूंगा।