उत्तराखंड | अब हरीश रावत की विजय बहुगुण को बड़ी चुनौती, क्या जवाब देंगे बहुगुणा

पूर्व सीएम हरीश रावत ने पूर्व सीएम व पुराने कांग्रेसी नेता रहे बीजेपी नेता विजय बहगुणा पर वार किया है और साथ ही एक चुनौती भी दी है। हरदा ने कहा कि विजय बहुगुणा जिस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, वह वहीं से उनका सामना करने को तैयार हैं।
 

 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तराखंड में गुलाबी ठंड में भी सियासी गर्मी महसूस की जा सकती है। अब एक बार फिर से दो पूर्व मुख्यमंत्री के बीच जुबानी जंग चर्चा का विषय बनी हुई है।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने पूर्व सीएम व पुराने कांग्रेसी नेता रहे बीजेपी नेता विजय बहगुणा पर वार किया है और साथ ही एक चुनौती भी दी है। हरदा ने कहा कि विजय बहुगुणा जिस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, वह वहीं से उनका सामना करने को तैयार हैं।

दरअसल जब उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने हरीश रावत से माफी मांगते हुए अपने बयानों से संकेत दिए कि वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं तो हरक सिंह रावत समेत पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने वाले 9 नेताओं से मिलने विजय बहुगुणा उत्तराखंड पहुंचे तो हरीश रावत ने भाजपा के भीतर भगदड़ जैसी स्थिति होने का बयान दे दिया। इस पर विजय बहुगुणा ने हरदा पर वार करते हुए कहा था कि भाजपा में सब ठीक है, हरीश रावत अपनी पार्टी देखें और यही बता दें कि वो कहां से चुनाव लड़ने वाले हैं।

इस पर जवाबी हमला करते हुए हरीश रावत ने  बाद बहुगुणा पर जवाबी हमला बोलते कहा कि वही बता दें कि किस सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं, एक सीट से लड़ेंगे या दो सीटों से, जहां से लड़ेंगे, मैं तो वहीं से लड़ लूंगा। हरदा ने आगे कहा कि मैं स्वयंभू नहीं हूं कि अपने मन से सब कुछ तय कर लूं। पार्टी जैसा आदेश देगी, जहां से कहेगी, मैं वहीं से चुनाव लड़ूंगा।

बहरहाल अब देखना ये है कि दो दिग्गज नेताओं के बीच की ये जुबानी जंग चुनावी साल में कहां जाकर थमती है और अब विजय बहुगुणा हरदा की इस चुनौती पर क्या जवाब देते हैं।