मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस निकालेगी ‘लोकतंत्र बचाओ न्याय यात्रा’
किशोर उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखंड में चुनी हुई सरकार को बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लगाने के केन्द्र सरकार के फैसले के खिलाफ प्रदेश भर में लोकतंत्र बचाओ न्याय निकालेंगे। उन्होंने कहा कि यात्रा की शुरुआथ जयपुर से की जाएगी और प्रदेश की सभी विधानसभाओं में यात्रा जाएगी। उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस जनता के बीच जाकर बीजेपी को बेनकाब करेगी। (पढ़ें-#Uttarakhand विधानसभा में कल होने वाले शक्ति परीक्षण पर रोक)
प्रदेश में सियासी संकट के सूत्रधार नौ बागी कांग्रेस नेतओं को किशोर उपाध्याय ने कांग्रेस का विभीषण करार देते हुए जमकर निशाना साधा। (पढ़ें-बागियों को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, कोर्ट का स्टे से इंकार)