विश्वास मत पर रोक के कोर्ट के फैसले का BJP ने किया स्वागत

  1. Home
  2. Dehradun

विश्वास मत पर रोक के कोर्ट के फैसले का BJP ने किया स्वागत

नैनीताल हाईकोर्ट की सिंगल बैंच के फैसले पर रोक के डबल बैंच के फैसले का भाजपा ने स्वागत किया है। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि हम हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। सिंगल बैंच ने हरीश रावत को बहुमत साबित करने का फैसला जल्दबाजी में दिया गया फैसला था। वहीं बागी


नैनीताल हाईकोर्ट की सिंगल बैंच के फैसले पर रोक के डबल बैंच के फैसले का भाजपा ने स्वागत किया है। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि हम हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। सिंगल बैंच ने हरीश रावत को बहुमत साबित करने का फैसला जल्दबाजी में दिया गया फैसला था। वहीं बागी कांग्रेस नेताओं ने भी कोर्ट के फैसले को सही ठहराया है। गौरतलब है कि नैनीताल हाईकोर्ट की डबल बैंच ने आज सिंगल बैंच के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें कोर्ट ने हरीश रावत को राहत देते हुए 31 मार्च को विधानसभा में बहुमत साबित करने का वक्त दिया था। कोर्ट ने ये रोक केन्द्र सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए लगाई। (पढ़ें-#Uttarakhand विधानसभा में कल होने वाले शक्ति परीक्षण पर रोक)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे