पढ़ें- उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन की अधिसूचना

उत्तराखंड राजभवन को राष्ट्रपति भवन से उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की अधिसूचना की प्रति प्राप्त हो गई है। गौरतलब है कि इससे पहले उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने ये कहकर सबको चौंका दिया कि उन्हें उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू होने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कुंजवाल ने कहा कि राष्ट्रपति
 

उत्तराखंड राजभवन को राष्ट्रपति भवन से उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने की अधिसूचना की प्रति प्राप्त हो गई है। गौरतलब है कि इससे पहले उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने ये कहकर सबको चौंका दिया कि उन्हें उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू होने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कुंजवाल ने कहा कि राष्ट्रपति शासन की कोई चिट्ठी राष्ट्रपति भवन से नहीं मिली है, ऐसे में अगर उन्हें आधिकारिक सूचना नहीं मिलती है, तो सोमवार को उत्तराखंड विधानसभा की कार्यवाही पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगी। विस अध्यक्ष के इस बयान के बाद अब उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन को लेकर नया पेंच फंस गया है। गौरतलब है कि सोमवार को हरीश रावत को उत्तराखंड विधानसभा में बहुमत साबित करना था लेकिन इससे पहले ही रविवार दोपहर को उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया।  (पढ़ें-हरीश ऱावत के विश्वासमत से पहले उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू)  (पढ़ें-ये लोकतंत्र की हत्या है, BJP ने 25-25 करोड़ में विधायकों को खरीदा : रावत)