निराशा | रेल बजट में उत्तराखंड का जिक्र तक नहीं : CM रावत

केंद्रीय रेल बजट में उत्तराखंड की उपेक्षा पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने निराशा जताई है। रेल बजट को उत्तराखंड के लिए निराशाजनक बताते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में रेल संबंधी आवश्यकताओं से रेल मंत्री को अनेक बार अवगत कराए जाने पर भी रेल बजट में उत्तराखण्ड का जिक्र तक नहीं है।
 

केंद्रीय रेल बजट में उत्तराखंड की उपेक्षा पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने निराशा जताई है। रेल बजट को उत्तराखंड के लिए निराशाजनक बताते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में रेल संबंधी आवश्यकताओं से रेल मंत्री को अनेक बार अवगत कराए जाने पर भी रेल बजट में उत्तराखण्ड का जिक्र तक नहीं है। प्रदेश की महत्वपूर्ण सामरिक स्थिति को देखते हुए यहां के रेल प्रोजेक्ट बहुत महत्वपूर्ण थे, परंतु इसकी पूरी तरह से अनदेखी की गई है। रावत ने कहा कि केंद्र सरकार  के पहले दो महत्वपूर्ण वर्षों में रेल के मामले में हमें निराशा ही हाथ लगी है। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि राज्य में रेल परियोजनाए स्वीकृत कराने के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे फिर से रेल मंत्री से मिलकर रेल मंत्री का ध्यान उत्तराखण्ड की ओर आकृष्ट करेंगे।  (पढ़ें –हरीश रावत का रेल मंत्री को लिखा था पत्र)