पढ़ें- CM रावत ने रेल बजट में उत्तराखंड के लिए क्या मांगा ?

  1. Home
  2. Country

पढ़ें- CM रावत ने रेल बजट में उत्तराखंड के लिए क्या मांगा ?

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को पत्र लिखकर उत्तराखण्ड के सीमित संसाधनो एंव महत्वपूर्ण सामरिक स्थिति को देखते हुए सामरिक महत्व की परियोजनाओं को आर्थिक मानदण्ड प्रक्रिया से मुक्त रखने का अनुरोध किया है। हरीश रावत ने सहारनपुर-विकासनगर-देहरादून नए रेल मार्ग के निर्माण, 2013-14 के रेल बजट मे स्वीकृत रामनगर-चैखुटिया रेल मार्ग,


पढ़ें- CM रावत ने रेल बजट में उत्तराखंड के लिए क्या मांगा ?

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को पत्र लिखकर उत्तराखण्ड के सीमित संसाधनो एंव महत्वपूर्ण सामरिक स्थिति को देखते हुए सामरिक महत्व की परियोजनाओं को आर्थिक मानदण्ड प्रक्रिया से मुक्त रखने का अनुरोध किया है। हरीश रावत ने सहारनपुर-विकासनगर-देहरादून नए रेल मार्ग के निर्माण, 2013-14 के रेल बजट मे स्वीकृत रामनगर-चैखुटिया रेल मार्ग, राष्ट्रीय सामरिक महत्व के ऋषीकेश-कर्णप्रयाग रेल मार्ग परियोजना व टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन को जल्द पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित करने की भी मांग की है।

 रेल बजट में उत्तराखंड कीअनदेखी ना हो

रेल मंत्री सुरेश प्रभु को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आगामी रेल बजट में उत्तराखंड की रेल परियोजनाओं को शामिल करने की मांग की है। साथ ही कहा है कि सहारनपुर-विकासनगर-देहरादून नए रेल मार्ग का निर्माण किया जाना अत्यन्त आवश्यक है। सहारनपुर देहरादून मार्ग का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण भी हो चुका है। इस नए मार्ग का निर्माण हरबर्टपुर (विकासनगर) होते हुए देहरादून करने से यमुना घाटी एवं चकराता-त्यूनी/जौनसार के जनजातीय निवासियों के साथ पर्यटकों को भी अत्यन्त सुविधा होगी तथा हरिद्वार मार्ग में भीड़ को नियंत्रित करने में भी सुविधा होगी।

गैरसैंण को रेल मार्ग से जोड़ा जाए

सुरेश प्रभु को लिखे पत्र में गैरसैंण का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा है कि उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में विकसित किया जा रहा है, ऐसे में गैरसैंण को रेल मार्ग से जोड़ा जाना आवश्यक है। रावत ने कहा कि रामनगर-चैखुटिया रेल मार्ग हेतु 2013-14 के रेल बजट में स्वीकृति प्रदान की गयी थी। चूंकि गैरसैण चैखुटिया के करीब है, ऐसे में रामनगर से गैरसैंण रेल सम्पर्क की आवश्यकता है।

सामरिक महत्व की रेल लाइन का निर्माण जल्द हो

मुख्यमंत्री ने कहा कि सामरिक दृष्टि से उत्तराखंड राज्य चीन-तिब्बत व नेपाल की विशाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से जुड़ा हुआ है। उत्तराखण्ड एक विशेष श्रेणी राज्य होने एवं राजस्व की कमी के कारण रेलवे परियोजनाओं के व्यय में अंशदान देने में असमर्थ है तथा सामरिक महत्व की परियोजनाओं को आर्थिक मानदण्ड प्रक्रिया से मुक्त रखना भी आवश्यक होगा। साथ ही लिखा है कि राष्ट्रीय सामरिक महत्व के ऋषीकेश-कर्णप्रयाग रेल मार्ग परियोजना व टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन के निर्माण को पूर्ण करने के लक्ष्य को त्वरित रूप से निर्धारित किया जाए। करने की नितान्त आवश्यकता है। रावत ने रेल मंत्री से सामरिक दृष्टि से किच्छा-खटीमा (57.7 किमी) रेल लाइन को त्वरित गति से बनाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

नई रेलगाड़ियां शुरु की जाएं

मुख्यमंत्री रावत ने अपने पत्र में कहा है कि रामनगर से दिल्ली नई हेतु एक सीधी सुपरफास्ट नॉन-स्टॉप रेलगाड़ी का चलाया जाना नितान्त आवश्यक है जिससे यहां के सुविख्यात अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थानों में भारत सरकार से अतिविशिष्ट/विशिष्ट महानुभावों, उच्चाधिकारियों, उद्योग जगत से जुड़े व्यवसायियों, देश एवं विदेश के पर्यटकों/यात्रियों/तीर्थयात्रियों के यहां पहुंचने में सुविधा होगी।  दिल्ली से कोटद्वार जाने हेतु वाया नजीबाबाद रेल मार्ग निर्धारित किया जाए तो यात्रा समय में बचत होगी। रानीखेत एक्सप्रेस 5013ए/5014ए में रामनगर हेतु एक प्रथम एसी यान अथवा आधा 1ए कोच लगाने की नितान्त आवश्यकता है। उत्तराखण्ड के माननीय सांसद-विधायक-मंत्रीगण, भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारीगण व देश विदेश के पर्यटक इस रेल का उपयोग करते हैं। अतः इस पर तत्काल कार्यवाही की अपेक्षा है। नई दिल्ली-देहरादून जन शताब्दी 2055/2056, दिल्ली-काठगोदाम/रामनगर सम्पर्क क्रान्ति एवं आनन्द विहार-काठगोदाम शताब्दी में यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए इनमें एक अतिरिक्त प्रथम श्रेणी वातानुकूल एवं वातानुकूल कुर्सीयान की नितान्त आवश्यकता है।

स्टेशनों पर हो साज-सज्जा

मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि देहरादून, हरिद्वार, रूड़की, कोटद्वार, रामनगर, काठगोदाम, रूद्रपुर रेलवे स्टेशनों में आधुनिक साज-सज्जा किए जाने की नितान्त आवश्यकता है,  चूंकि यह उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्र जाने के मुख्य प्रवेश द्वार हैं, जहां पर अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटकों का निरन्तर आवागमन रहता है। चण्डीगढ/अमृतसऱ के लिए काठगोदाम/रामनगर से एक शताब्दी/जन-शताब्दी रेल की नितान्त आवश्यकता है। देहरादून से रूड़की वाया ऋषिकेश-हरीद्वार/काठगोदाम से लालकुंआ/पन्तनगर/रूद्रपुर/काशीपुर /रामनगर/बाजपुर, हेतु शटल सेवा के सुदृढ़ीकरण की नितान्त आवश्यकता है।  देहरादून एवं काठगोदाम से लखनऊ/वाराणसी/इलाहाबाद के लिए एक दैनिक एक्सप्रैस रेल की नितान्त आवश्यकता है। वर्तमान में हावड़ा जाने वाली रेल में अत्यधिक भीड़ एवं कोटे की कमी है। उत्तराखण्ड में वर्तमान में चलाई जा रही मुख्य रेलगाडि़यों में पुराने व क्षतिग्रस्त बोगियां प्रचलन में हैं। इन बोगियों के स्थान पर नयी बोगियों को बदला जाना पर्यटन तथा स्वच्छता के दृष्टिकोण लिए नितान्त आवश्यक है।

मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में और क्या लिखा –

मुख्यमंत्री ने देवबन्द-रूड़की रेल मार्ग हेतु भी भारत सरकार के द्वारा त्वरित व्यवस्था व कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है। ऋषिकेश से डोईवाला हेतु नए रेल मार्ग निर्माण का 2013-14 बजट में अनुमोदन किया गया था जिसका सर्वे पूर्व में हो चुका है जिस पर त्वरित कार्य किए जाने की आवश्यकता है। वर्ष 2013-14 के रेल बजट में हरिद्वार-कोटद्वार-रामनगर डाईरेक्ट लिंक बनाए जाने की घोषणा की गयी थी। यह मार्ग उत्तराखण्ड के लिए प्राणदायक है। काशीपुर नजीबाबाद वाया धामपुर रेल लाइन का सर्वे पूर्व में किया जा चुका है। अतः इसके निर्माण से ही यह लिंक मार्ग पूर्ण हो सकेगा तथा एक विशाल क्षेत्र इससे लाभान्वित होगा। रूड़की- पीरान कलियर/ देहरादून-पुरोला (यमुना किनारे-2)/टनकपुर -जौलजीवी  – नई रेल लाइनों के सर्वे की घोषणा विगत वर्षों के रेल बजट में की गयी थी, इन रेल मार्गों के निर्माण पर तत्काल कार्रवाई आवश्यक है। लालकुआं-मेलानी-टनकपुर-पीलीभीत-भोजीपुरा-बरेली सेक्शन के मीटर गेज (101.79 किमी) को ब्राॅड गेज हेतु रेल मंत्रालय द्वारा विगत वर्षों में स्वीकृति प्रदान की गयी है। इसके दु्रत गति से अमान परिवर्तन के लिए पर्याप्त बजट की स्वीकृति आवश्यक है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे