10-12वीं स्टेट टॉपर को सरकार ने ऑल्टो कार देकर किया सम्मानित
इस अवसर पर स्पीकर रवीन्द्रनाथ महतो ने शिक्षामंत्री के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों की सफलता में शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है इसलिए उनकी परेशानी को भी ध्यान रखकर समाधान करने की अपील की।
पुरस्कार स्वरुप कार मिलने पर खुशी जताते हुए मैट्रिक स्टेट टॉपर मनीष कुमार कटियार और इंटर स्टेट टॉपर अमित कुमार ने कहा कि इससे बच्चों का मनोबल बढ़ेगा। कार मिलने से जहां छात्र खुश थे, वहीं उनके अभिभावक भी काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।
आपको बता दें कि मैट्रिक में नेतरहाट आवासीय विद्यालय के मनीष कुमार कटियार और इंटरमीडिएट में प्लस टू एसआरएसएस आर उच्च विद्यालय सरिया गिरिडीह के अमित कुमार स्टेट टॉपर बने हैं। अमित को 457 अंक मिले हैं। अमित इंटरमीडिएट के तीनों संकाय में ओवरऑल स्टेट टॉपर घोषित किए गए हैं, वही मैट्रिक के स्टेट टॉपर बने मनीष कटियार को 490 अंक मिले हैं।