10-12वीं स्टेट टॉपर को सरकार ने ऑल्टो कार देकर किया सम्मानित 

पुरस्कार स्वरुप कार मिलने पर खुशी जताते हुए मैट्रिक स्टेट टॉपर मनीष कुमार कटियार और इंटर स्टेट टॉपर अमित कुमार ने कहा कि इससे बच्चों का मनोबल बढ़ेगा। कार मिलने से जहां छात्र खुश थे, वहीं उनके अभिभावक भी काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।
 
रांची (उत्तराखंड पोस्ट) झारखंड सरकार ने मैट्रिक-इंटर स्टेट टॉपर को ऑल्टो कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगले वर्ष से वे मैट्रिक इंटर स्टेट टॉपर को कार के अलावे आगे करियर बनाने के लिए सारे पैसों का वहन करेंगे जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो। साथ ही अन्य संवर्गों के टॉपर छात्रों को वे उनके घर जाकर आर्थिक मदद करेंगे।

इस अवसर पर स्पीकर रवीन्द्रनाथ महतो ने शिक्षामंत्री के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों की सफलता में शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है इसलिए उनकी परेशानी को भी ध्यान रखकर समाधान करने की अपील की।

पुरस्कार स्वरुप कार मिलने पर खुशी जताते हुए मैट्रिक स्टेट टॉपर मनीष कुमार कटियार और इंटर स्टेट टॉपर अमित कुमार ने कहा कि इससे बच्चों का मनोबल बढ़ेगा। कार मिलने से जहां छात्र खुश थे, वहीं उनके अभिभावक भी काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे थे।


 

आपको बता दें कि मैट्रिक में नेतरहाट आवासीय विद्यालय के मनीष कुमार कटियार और इंटरमीडिएट में प्लस टू एसआरएसएस आर उच्च विद्यालय सरिया गिरिडीह के अमित कुमार स्टेट टॉपर बने हैं। अमित को 457 अंक मिले हैं। अमित इंटरमीडिएट के तीनों संकाय में ओवरऑल स्टेट टॉपर घोषित किए गए हैं, वही मैट्रिक के स्टेट टॉपर बने मनीष कटियार को 490 अंक मिले हैं।