अच्छी ख़बर | IIT समेत इन संस्थानों में भी मिलेगा छात्रों को 10% आरक्षण: जावड़ेकर

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सवर्ण गरीबों को 10% आरक्षण देने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण के तहत हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में अगले शैक्षिक सत्र से हजारों सीट रिजर्व रखी
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सवर्ण गरीबों को 10% आरक्षण देने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण के तहत हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में अगले शैक्षिक सत्र  से हजारों सीट रिजर्व रखी जाएगी।

उन्होंने कहा कि जून में अगले सेशन में जब आईआईटी, आईआईआईटी, एनआईटी, केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य जैसे संस्थानों में खुलेंगे तो उनमें 10 प्रतिशत आरक्षण के तहत हजारों सीटें होंगी। जिसकी तैयारी शुरू हो  गई है। जावडेकर ने कहा कि आर्थिक न्याय और सामाजिक न्याय देने का एक क्रांतिकारी फैसला है।

आपको बता दें, 12 जनवरी 2019 को सामान्य वर्ग के आर्थिक रुप से कमजोर लोगों के लिए लाए गए 10 प्रतिशत आरक्षण बिल  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूरी दे दी है और केंद्र सरकार ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/