बिजली के तारों को छू रही लोहे की सीढ़ी को 12 साल के बच्चे छूआ, शरीर में लगी आग, मौके पर मौत
मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) मुंबई से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। यहां एक 12 साल के बच्चे ने सड़क किनारे रखी हुई लोहे की एक सीढ़ी के संपर्क में आया। यह सीढ़ी बिजली के तार को छू रही थी। इसमें दौड़ते हाई वोल्टेज करेंट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ ही सेकंड में लड़के की बॉडी में आग लग गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
दिल दहला देने वाला ये हादसा मुंबई के ऐरोली में हुआ। सोमवार सुबह लगभग ऐरोली के सेक्टर 7 में 8.52 बजे शिव शंकर प्लाजा 2 में दुकान नंबर 7 के सामने हुई है। यह घटना मौके पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। वीडियो के आधार पर पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (ADR) दर्ज कर ली है।
रबाले पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक योगेश गावड़े ने कहा कि लड़के की पहचान नहीं की जा सकी है। यह माना जा रहा है कि वह फुटपाथ पर ही रहता था। उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार का कोई पता नहीं चला है। हम उसकी तलाश कर रहे हैं। यह भी जांच की जा रही है की लोहे की इतनी बड़ी सीढ़ी वहां क्यों रखी गई थी। अगर इसमें किसी की लापरवाही हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुंबई में इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई करने वाली MSEDCL द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, 21 फरवरी को दिवा फीडर पर दिवा गांव में, लेंसकार्ट शॉप के सामने रखी सीढ़ी को किसी ने धकेल कर बिजली के तारों से टच करवा दिया था। जिसके बाद उसमें 11KV का करेंट दौड़ रहा था। 22 फरवरी को सुबह 8.52 बजे दिवा फीडर ट्रिप हो गया। पीड़ित ने सीढ़ी के खंभे को पकड़ रखा था और उसने कोई चप्पल नहीं पहनी थी, इसलिए बच्चे को शॉक लगा।