15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दिल्ली में फिर लागू होगा ऑड ईवन: केजरीवाल

दिल्ली में 15 दिनों के ऑड-ईवन फॉर्मूले को मिले समर्थन से उत्साहित दिल्ली सरकार एक बार फिर इसे अमल में लाने वाली है। सूबे के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि 15 अप्रैल से दिल्ली में इसे फिर लागू किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा है कि 81 प्रतिशत लोगों ने सर्वे में कहा
 

दिल्ली में 15 दिनों के ऑड-ईवन फॉर्मूले को मिले समर्थन से उत्साहित दिल्ली सरकार एक बार फिर इसे अमल में लाने वाली है। सूबे के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि 15 अप्रैल से दिल्ली में इसे फिर लागू किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा है कि 81 प्रतिशत लोगों ने सर्वे में कहा है कि वह दिल्ली में इस प्रकार का सिस्टम फिर चाहते हैं। उन्होंने बताया कि लोगों से तमाम मुद्दों पर राय ली गई थी। लोगों की मांग थी कि यह फॉर्मूला स्कूली परीक्षा के बाद से लागू किया जाए। इसलिए ऐसा किया जा रहा है। केजरीवाल ने कहा कि  इसे हर महीने 15 दिन लागू करने पर विचार चल रहा है।

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि 276 में से 275 मोहल्ला सभा ने कहा है कि ऑड-ईवन होना चाहिए। दो पहिया वाहन इसके दायरे से बाहर रहेंगे। उन्होंने कहा कि इसको परमानेंट लागू तब तक नहीं कर सकते जब तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट ठीक ना हो जाए। उन्होंने बताया कि 63% लोगों ने इसे परमानेंट लागू करने को कहा है। 92% लोगों ने कहा है कि वे दूसरी कार नहीं खरीदेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि फॉर्मूल के तहत महिलाओं को छूट जारी रहेगी। केजरीवाल ने कहा कि अब 500 रिटायर्ड डिफेन्स के लोग एसडीएम की जगह एनफोर्समेंट का काम देखेंगे। इसके साथ में परिवहन विभाग की टीम होगी। इस दौरान चालान की रकम पर अभी विचार चल रहा है।  गौरतलब है कि दिल्ली में प्रदूषण घटाने के लिए 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच ऑड-ईवन का ट्रायल हुआ था जिसकी वजह से सड़कों पर ट्रैफिक काफी कम हो गया था। दिल्ली सरकार ने इसे सफल मानते हुए जनता की राय मांगी थी जिसमें ज्यादातर लोग दोबारा ऑड-ईवन लाने के पक्ष में दिखे। केजरीवाल सरकार ने पिछले दो हफ्तों में दिल्ली की जनता से राय मांगी थी। इस दौरान वेबसाइट पर 29 हजार लोगों ने 1 लाख 13 हजार मिस्ड कॉल 2 लाख 15 हजार लोगों ने फोन पर राय दी 9 हजार से ज्यादा ईमेल आए जिसके बाद ऑड-ईवन की नई तारीख का एलान हुआ