PUBG गेम के लिए 15 साल के लड़के ने दादा के खाते से निकाले 2 लाख रुपये, ऐसे हुआ खुलासा

भारत सरकार ने कई चीनी मोबाइल ऐप को बैन कर दिया है, जिनमें TikTok और PUBG सबसे प्रमुख हैं। भारत में PUBG लाखों-करोड़ों लोगों के लिए एक लत बन चुकी थी, जिससे छुटकारा पाना बहुत मुश्किल हो गया था।
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारत सरकार ने कई चीनी मोबाइल ऐप को बैन कर दिया है, जिनमें TikTok और PUBG सबसे प्रमुख हैं। भारत में PUBG लाखों-करोड़ों लोगों के लिए एक लत बन चुकी थी, जिससे छुटकारा पाना बहुत मुश्किल हो गया था।

इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली से PUBG को लेकर एक ऐसी खबर आई है, जिसे जानने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।दिल्ली के तीमारपुर में रहने वाले 15 साल के एक लड़के ने अपने दादा जी के अकाउंट 2.34 लाख रुपये पबजी गेम में दो महीने के भीतर उड़ा दिए।

लड़के ने PUBG के बड़े लेवल तक पहुंचने के लिए अपने 65 वर्षीय दादा के पेंशन खाते से कुल 2 लाख 34 हजार रुपये पेटीएम में ट्रांसफर कर लिए। उसने अपने दादा जी के डेबिट कार्ड की मदद से Paytm रिचार्ज करवाया और इससे गेम में पेमेंट किया।

पीड़ित दादा जी को इस गेम का पता तब चला, जब 8 मई को फोन पर एक मैसेज आया था, जिसमें बताया गया कि बैंक अकाउंट से 2500 रुपये निकले हैं और केवल 275 रुपये बचे हैं। उन्होंने तुरंत अपने बैंक से संपर्क किया जहां उन्हें बताया गया उनके पेंशन खाते से दो महिने के भीतर 2.34 लाख रुपये स्थानांतरित किए गए हैं।

इसके बाद पीड़ित दादा ने दिल्ली पुलिस के पास गुहार लगाई। उत्तरी दिल्ली पुलिस डिस्ट्रिक्ट की साइबर ब्रांच की जांच के दौरान आरोपित लड़के ने बताया कि उसके नाबालिग दोस्त ने उसका पेटीएम आईडी और पासवर्ड मांगा था।

जांच में यह खुलासा हुआ कि आरोपित लड़का शिकायतकर्ता का पोता है।’ आरोपित लड़के ने पुलिस को बताया कि वह दादा के मोबाइल पर आए ओटीपी को डिलीट कर देता था, जिससे कि उसके दादा को पैसे के बारे में पता नहीं चले।