जहरीली शराब पीने से 18 की मौत, 45 की हालत गंभीर

गुजरात में बोटाद जिले के रोजिद गांव में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 45 लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। 
 
 

गुजरात (उत्तराखंड पोस्ट)  गुजरात में बोटाद जिले के रोजिद गांव में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 45 लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। 

 

 

पुलिस के मुताबिक जहरीली शराब का शिकार हुए सभी लोगों ने रविवार की रात रोजिद के पास बसे नभोई गांव में जाकर शराब पी थी। सोमवार सुबह सभी को पेट दर्द और उल्टियां होने लगीं। परिवार के लोग इन्हें अस्पताल ले गए।और एक के बाद एक हुई मौतों से कोहराम मच गया।  

 

जहरीली शराब की घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि भावनगर और बोटाद में भर्ती कुछ मरीजों की हालत नाजुक है। पुलिस ने बोटाद जिले से तीन शराब तस्करों को हिरासत में लिया है, जो कथित तौर पर अवैध देशी शराब बेचने में शामिल थे।