ब्रेकिंग- भाई दूज पर चाय पीने से दो सगे भाईयों समेत 4 की मौत, मचा हड़कंप
मैनपुरी (उत्तराखंड पोस्ट) पड़ोसी राज्य यूपी के दुखद खबर है। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में भाई दूज के दिन घर में बनी चाय पीने से दो मासूम सगे भाइयों समेत चार की मौत हो गई। साथ ही जहरीली चाय पीने से एक शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नगला कन्हई के एक घर में बनी चाय ने दो मासूम बच्चों समेत चार लोगों को मौत की आगोश में सुला दिया। अन्य एक की हालत गंभीर बनी हुई है। गांव नगला कन्हई में शिवनंदन के घर गुरुवार सुबह भाई दूज की तैयारी चल रही थी। फिरोजाबाद के रहने वाले ससुर रविंद्र सिंह घर आए हुए थे।
सभी लोग चाय पीने के लिए बैठे थे। चाय पीने के बाद रविंद्र सिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई। वह बेसुध होकर गिर पड़े। परिजन जब तक उन्हें संभालते, तब तक शिवनंदन का छह वर्षीय बेटे शिवांग और पांच वर्षीय बेटे दिव्यांश की भी हालत बिगड़ गई और आनन-फानन में परिजन तीनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।
वहां चिकित्सकों ने रविंद्र सिंह, शिवांग और दिव्यांश को मृत घोषित कर दिया। वहीं शिवनंदन और सोबरन सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए सैफई रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान सोबरन की भी मौत हो गई है। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। प्रथम दृष्टया चाय पत्ती की जगह घर में रखे कीटनाशक का प्रयोग होने से घटना होने की बात कही जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, चाय बनाने वाली महिला से चायपत्ती के स्थान पर कोई कीटनाशक पड़ गया, जिसकी वजह से ये दुखद घटना हुई। पुलिस ने जहरीली चाय और उसमें डालने वाली सभी चीजों को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक लैब भेजा है।