सियाचिन में बर्फीला तूफान, बर्फ में दबने से 4 जवान शहीद, 2 नागरिकों की भी मौत

सियाचिन (उत्तराखंड पोस्ट) सियाचिन ग्लेशियर में सोमवार को भारतीय सेना की पोस्ट बर्फीले तूफान की चपेट में आ गई। इस घटना में 4 जवान शहीद हो गए, जबकि दो स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई। यह घटना करीब 2:30 बजे की है। बताया जा रहा है कि 8 सदस्यों की पेट्रोलिंग टीम तूफान में फंसी
 

सियाचिन (उत्तराखंड पोस्ट) सियाचिन ग्लेशियर में सोमवार को भारतीय सेना की पोस्ट बर्फीले तूफान की चपेट में आ गई। इस घटना में 4 जवान शहीद हो गए, जबकि दो स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई। यह घटना करीब 2:30 बजे की है। बताया जा रहा है कि 8 सदस्यों की पेट्रोलिंग टीम तूफान में फंसी थी।

रेस्क्यू टीम ने तूफान में फंसे 8 सदस्यों को बाहर निकाल लिया, जिसमें 4 जवान इलाज के दौरान शहीद हो गए। मृतकों में दो स्थानीय लोग भी शामिल हैं। अब भी 7 लोग गंभीर हैं, जिनका अस्‍पताल में इलाज चल रहा है।

Representative Image

बर्फीला तूफान नॉर्दन ग्लेशियर में आया, जहां ऊंचाई लगभग 18,000 फीट और उससे अधिक है, जिन जवानों को बर्फीले तूफान का सामना करना पड़ा, वे पेट्रोलिंग पार्टी का हिस्सा थे।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost