नेपाल में 5.5 तीव्रता का भूकंप, बिहार में भी महसूस किए गए झटके

नई दिल्ली: नेपाल की राजधानी और इसके पर्यटक स्थल पोखरा में शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 5.5 तीव्रता का भूकंप का मध्यम स्तर का झटका आया। राष्ट्रीय भूकंप केन्द्र के अनुसार, भूकंप का केन्द्र काठमांडू के उत्तर पूर्व में 55 किलोमीटर दूर सिंधुपालचौक जिले में था। भूकंप का झटका पश्चिमी नेपाल के पर्यटक स्थल और
 

नई दिल्ली: नेपाल की राजधानी और इसके पर्यटक स्थल पोखरा में शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 5.5 तीव्रता का भूकंप का मध्यम स्तर का झटका आया। राष्ट्रीय भूकंप केन्द्र के अनुसार, भूकंप का केन्द्र काठमांडू के उत्तर पूर्व में 55 किलोमीटर दूर सिंधुपालचौक जिले में था। भूकंप का झटका पश्चिमी नेपाल के पर्यटक स्थल और काठमांडो के दक्षिण पश्चिम में 200 किलोमीटर दूर पोखरा में भी आया। भूकंप का केन्द्र सिंधुपालचौक जिले में रहा जो तिब्बत की सीमा के पास है। नेपाल में 25 अप्रैल 2015 को भयानक भूकंप आने के बाद नेपाल में अब तक चार या इससे अधिक तीव्रता के 428 और झटके महसूस किए गए हैं। नेपाल के अलावा बिहार के कुछ जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बिहार के दरभंगा, मोतिहारी, शिवहर, पूर्णिया और सीतामढ़ी जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। गौरतलब है कि 25 अप्रैल 2015 को आए भयावह भूकंप में काठमांडू और उसके आसपास के इलाकों में भयानक तबाही हुई थी और करीब 9000 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी, हजारों लोग घायल और बेघर हो गए थे।