एक ही परिवार के 5 लोग फांसी के फंदे पर लटके मिले, मचा हड़कंप

 

 एक ही परिवार के 5 लोग फांसी के फंदे पर लटके मिले 

मचा हड़कंप

 

टीकमगढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक ही परिवार के पांच लोग फंदे से लटके मिले मृतकों में एक चार साल का बच्चा भी है। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के खरगापुर थाना इलाके के वार्ड नंबर 8 में रविवार को सरकारी नौकरी से रिटायर 62 साल के धर्मदास सोनी, उनकी 55 साल की पत्नी पूना सोनी, 27 साल का बेटा मनोहर सोनी, 25 साल की बहू सोनम सोनी और 4 साल की पोती सानिध्य सोनी के शव फंदे पर लटकते हुए मिले।

जानकारी के मुताबिक पड़ोसियों को सुबह से ही घर का कोई भी सदस्य बाहर नजर नहीं आया तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। यहां पहुंचने के बाद पुलिस दरवाजे तोड़कर घर के अंदर घुसी जहां पांच लोग फंदे से लटके मिले।पुलिस ने इसके बाद शवों को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मामले जांच शुरू कर दी गई है।