पति-पत्नी समेत एक ही परिवार के 5 लोगों ने की आत्महत्या, मचा हड़कंप
समस्तीपुर (उत्तराखंड पोस्ट) बिहार के समस्तीपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक परिवार के पांच लोगों के खुदकुशी कर लेने से हड़कंप मच गया है।
घटना विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मऊ धनेशपुर दक्षिण गांव की है। मृतकों में पति, पत्नी, मां और तीन बच्चे शामिल हैं। रविवार की सुबह पड़ोसियों ने घर के अंदर देखा तो वहां पांच लोग फंदे से लटके हुए थे। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घर के अंदर जाकर एक ही कमरें में रस्सी के सहारे लटके शव को नीचे उतारा. पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
मृतकों की पहचान 42 वर्षीय मनोज झा, 38 वर्षीय उसकी पत्नी सुंदर मणि, बेटा सत्यम कुमार (10 वर्ष), शिवम (8 वर्ष) और मृतक की मां सीता देवी (65 वर्ष), के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक ने कर्ज ले रखा था आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या करने की आशंका जताई है।