5 साल के बच्चे ने बिस्तर में किया पेशाब, तो बाप ने पीट-पीटकर मार डाला
कानपुर (उत्तराखंड पोस्ट) यूपी के कानपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है । यहां एक बेरहम एक पिता ने अपनी पत्नी और दो बेटियों के सामने ही अपने इकलौते बेटे को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के हथेरुआ गांव की है। बताया जा रहा है कि नींद में मासूम बेटे ने बिस्तर में पेशाब कर दिया था। जिस वजह से पिता इतना नाराज हो गया कि उसने अपने इकलौते बेटे की हत्या ही कर दी। इस दौरान मां ने अपने बेटे को बचाने की पूरी कोशिश की।
लेकिन आरोपी संतराम का गुस्सा शांत नहीं हुआ और अपने 5 साल के मासूम बेटे को तब तक पीटता रहा, जब तक बच्चे की चीख निकलना बंद नहीं हुई। पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।