भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत,3 गंभीर
मंगलवार की सुबह कटिहार जिले के एनएच 31 पर कुर्सेला थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां एक स्कार्पियो व ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई।
Updated: Feb 23, 2021, 10:51 IST
कटिहार (उत्तराखंड पोस्ट) मंगलवार की सुबह कटिहार जिले के एनएच 31 पर कुर्सेला थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां एक स्कार्पियो व ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई।
सभी मृतक समस्तीपुर जिले के रोसड़ा के रहने वाले थे और एक ही परिवार से संबंधित थे। जानकारी के अनुसार कटिहार के फुलवरिया चौक पर लड़की के लिए लड़के का छेका करने के लिए आए थे
यहां से लौटने के दौरान मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे स्कार्पियो और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में स्कार्पियो चालक समेत 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।