केंद्रीय मंत्री की पत्नी समेत परिवार के 7 सदस्य कोरोना पाॅजिटिव

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की पत्‍नी समेत उनके परिवार के सात सदस्‍य कोरोना संक्रमित पाये गये हैं इसकी जानकारी गंगवार ने शनिवार को खुद दी।केंद्रीय मंत्री ने अपनी भी कोरोना जांच कराई लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की पत्‍नी समेत उनके परिवार के सात सदस्‍य कोरोना संक्रमित पाये गये हैं इसकी जानकारी गंगवार ने शनिवार को खुद दी।केंद्रीय मंत्री ने अपनी भी कोरोना जांच कराई लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

उत्तर प्रदेश की बरेली लोकसभा सीट से सांसद गंगवार ने बताया कि उनके परिवार वाले हाल में ही दिल्ली गए थे, जहां वे संक्रमित हो गए। सभी को फरीदाबाद के ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के रसोइया भी बीमार हो गए हैं और एहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मंत्रालय के कुछ अन्य अधिकारी भी कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं।