कैंटीन में वेटर के 13 पदों के लिए 7000 लोगों ने किया आवेदन, अधिकर स्नातक

मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) महाराष्ट्र के राज्य सचिवालय में कैंटीन वेटर के 13 पदों के लिए 7000 लोगों ने आवेदन दिया था जिनमें से ज्यादातर स्नातक थे जबकि वेटर के लिए शैक्षणिक अर्हता चौथी उत्तीर्ण है। जानकारी के अनुसार हाल ही में इन पदों के लिए 100 अंक की लिखित परीक्षा हुई थी। इसमें चुने गए
 

मुंबई  (उत्तराखंड पोस्ट) महाराष्ट्र के राज्य सचिवालय में कैंटीन वेटर के 13 पदों के लिए 7000 लोगों ने आवेदन दिया था जिनमें से ज्यादातर स्नातक थे जबकि वेटर के लिए शैक्षणिक अर्हता चौथी उत्तीर्ण है।

जानकारी के अनुसार हाल ही में इन पदों के लिए 100 अंक की लिखित परीक्षा हुई थी। इसमें चुने गए 13 अभ्यर्थियों में आठ पुरुष हैं और बाकी महिलाएं हैं। चुने गए लोगों में 12 स्नातक हैं और एक बारहवीं पास हैं।

वहीं इस पर एनसीपी ने राज्य में युवाओं के लिए रोजगार कि स्थिति पर कहा कि  महज 13 पदों के लिए 7000 आवेदन देश और महाराष्ट्र में रोजगार की स्थिति का स्पष्ट उदाहरण है। यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि स्नातक इन पदों के लिए चुने गए जबकि अहर्ता चौथी पास की थी

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/