इस होम्योपैथिक दवा को खाने से एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत, डॉक्टर फरार
बिलासपुर (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए अब लोग अलग अलग तरह के नुस्खे अपना रहे हैं। बिना डॉक्टर की सलाह के अपनाए जा रहे ये नुस्खे जानला साबित हो रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर होम्योपैथिक दवाई लेना एक पूरे परिवार को भारी पड़ गया। दवा खाने के चलते आठ लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।
बिलासपुर के सीएमओ ने बताया कि सभी ने होम्योपैथिक दवाई ली थी जिसके बाद आठ लोगों की मौत हो गई और पांच को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सीएमओ ने बताया कि उसमें अल्कोहल की मात्रा काफी ज्यादा थी।
फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है। विभाग की जांच होने के बाद रिपोर्ट से ही यह साफ हो सकेगा कि मौत के सही कारण क्या रहे। हालांकि प्रथमदृष्टया मौत का कारण होम्योपैथिक की दवाई लेना ही नजर आ रहा है।
सीएमओ ने बताया कि पूरे परिवार ने होम्योपैथिक दवाई ड्रोसेरा 30 ली थी। इस 91 फीसदी तक अल्कोहल होता है जो देसी शराब के साथ मिलाया जाता है। इससे इसको लेना काफी खतरनाक हो जाता है और कई मामलों में ये लेने वालों के लिए जहर का काम भी करती है।
सीएमओ ने जानकारी दी कि परिवार के लोगों की मौत होने के साथ ही ये खबर तेजी से फैली और इसके बाद होम्योपैथिक दवा देने वाला चिकित्सक फरार हो गया है। पुलिस टीम चिकित्सक की तलाश कर रही है और उसके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।