82 साल की सास को बेरहमी से पीटा,बच्चों ने वायरल कर दी मां की शर्मनाक करतूत

 

 82 साल की सास को बेरहमी से पीटा

बच्चों ने वायरल कर दी मां की शर्मनाक करतूत

नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट) हरियाणा के सोनीपत जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है।दरअसल, यहां एक कलयुगी बहू ने अपनी 82 वर्षीय सास को बुरी तरह पीटा। जिसका वीडियो उसके मासूम पोते ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, मामला सोनीपत जिले के सेक्टर-23 थाना क्षेत्र का है।बुजुर्ग महिला के बेटे रामेहर ने बताया कि घर पर उसके बच्चे व उसकी 82 वर्षीय मां रहती हैं। उसकी पत्नी स्वास्थ्य विभाग में नर्स के पद पर तैनात हैं। वह काम के चलते जल्दी घर से चला जाता हैं।

पीछे से उसकी सास व पत्नी उसकी बुजुर्ग मां के साथ अभद्रता करती हैं। बुजुर्ग मां से साफ-सफाई सहित अन्य काम करवाती हैं और काम नही करने पर बुरी तरह मारती पीटती थी।

लेकिन इस बार इस कलयुगी बहू की मारपीट करने का वीडियो उसके ही बच्चों ने बना लिया और इसे अपने पापा को दिखा दिया। जिसके बाद से आरोपी महिला अपनी मां के साथ मौके से फरार है।

अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है और बुजुर्ग महिला की बहू ओर उसकी मां के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।