सड़क हादसा देख रहे लोगों को तेज रफ्तार जगुआर कार ने रौंदा, 9 लोगों की मौत
Jul 20, 2023, 09:25 IST
अहमदाबाद (उत्तराखंड पोस्ट) गुजरात के अहमदाबाद में इस्कॉन ब्रिज पर बुधवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां सड़क हादसे को देख रहे लोगो को जगुआर कार ने रौद दिया। हादसे में पुलिस कांस्टेबल सहित 9 लोगों की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, इस्कॉन ब्रिज पर पहले एक थार और डम्पर के बीच एक्सीडेन्ट हुआ था। लोग उस एक्सीडेन्ट को देखने के लिए इकट्ठा हुए। उसी वक्त 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही जेगुआर ने लोगों को कुचल दिया। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई । इस हादसे में 16 लोगों के घायल होने की भी खबर है. सभी घायलों को शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
.