भीषण सड़क हादसा - श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी,  26 की मौत

 

कानपुर (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तर प्रदेश के कानपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां शनिवार देर रात श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई। हादसे में 26 लोगों की मौत की खबर है जबकि कई लोग घायल हैं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है

 जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर-ट्रॉली में 50 श्रद्धालु सवार थे। ये सभी नवरात्रि के अवसर पर उन्नाव के चंद्रिका देवी मंदिर से दर्शन करके कोरथा गांव लौट रहे थे। वापस लौटते घाटमपुर क्षेत्र के साढ़ और गंभीरपुर गांव के बीच सड़क किनारे तालाब में ट्राली पलटने से 26 की मौत की सूचना है। कई घायलों की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में 11 महिलाएं और 11 बच्‍चे हैं।