स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी भीषण आग, धू-धू कर जले डिब्बे

बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी घटना सामने आई है, यहां एक ट्रेन  में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। 
 
 

मधुबनी (उत्तराखंड पोस्ट ) बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी घटना सामने आई है, यहां एक ट्रेन  में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। 

जानकारी के अनुसार, आग दिल्ली से आने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में लगी है। देखते ही देखते आग की लपटें तेज होती चली गईं और ट्रेन धू-धूकर जलने लगी। गनीमत यह रही कि जब ट्रेन में आग लगी तो वह पूरी तरह से खाली थी।

स्टेशन पर मौजूद लोगों और कर्मियों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। इसी बीच दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई आग पर सुबह 9.50 बजे काबू पा लिया गया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. हालांकि अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।