होली खेलने के बाद रंग छुड़ाने बाथरुम में गए कपल की मौत, 4 महीने पहले हुई थी शादी
करनाल (हरियाणा) होली के त्यौहार के बीच एक दर्दनाक खबर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। मामला हरियाणा के करनाल का है। करनाल के घरौंडा में एक कपल की बाथरूम में दम घुटने से मौत हो गई।
दरअसल शुक्रवार को होली का त्यौहार मनाने के बाद जब एक कपल बाथरुम में गया और बाथरुम में ही दोनों की मौत हो गई। मृतक गौरव और शिल्पी की 4 महीने पहले ही शादी हुई थी।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को होली खेलने के बाद गौरव और शिल्पी बाथरूम में रंग छुड़ाने के लिए गए और वहां बेसुध हो गए। बताया जा रहा है कि बाथरुम में गैस का गीजर लगा हुआ था और गैस लीक होने से दोनों की दम घुटने से मौत हो गई।
पानी की मोटर जब काफी समय तक बंद नहीं हुई थी तो उनकी मां देखने गई थी तो दोनों बाथरूम में बेहोश पड़े हुए थे। आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन देर रात डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार के सदस्य योगेश कुमार ने बताया कि मेरे पास फोन गया था कि चचेरे भाई बाथरूम में बेसुध पड़े हैं। फोन के बाद वह घर पर आया तो गांव के डॉक्टर के पास चेक करवाया। इसके बाद उन्हें पानीपत के निजी हॉस्पिटल में उन्हें ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मना कर दिया, फिर हम घरौंडा के सरकारी हॉस्पिटल में लेकर आए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि हॉस्पिटल से सूचना आई थी जिसमें गौरव और शिल्पी के मरने की जानकारी मिली थी। परिवार के लोगों ने बताया कि बाथरूम में गैस गीजर लगा हुआ था और गैस लीक होने से यह हादसा हुआ। पूरे मामले की जांच की जा रही है। बॉडी का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।
एक्सपर्ट बताते हैं कि गैस गीजर से हर साल कोई न कोई हादसा जरूर होता है, बावजूद इसके लोग सबक नहीं लेते हैं। गैस गीजर यदि बाथरूम के अंदर लगा है, तो वहां वेंटिलेशन की प्रॉपर व्यवस्था होनी चाहिए। सिलिंडर को बाथरूम के अंदर रखने की बजाय उसे बाहर बालकनी या अन्य खुले स्थान पर रखना सुरक्षित रहता है।
ब्रांडेड कंपनी के आईएसआई मार्का छोटे और बड़े गीजर का ही इस्तेमाल करना चाहिए। एक्सपर्ट बताते हैं कि जिस कंपनी का गैस गीजर लें, फिटिंग भी उसी कंपनी के इंजिनियर से ही करानी चाहिए। कई बार लोग प्लंबर या लोकल मिस्त्री से फिटिंग करा लेते हैं, जो थोड़े से फायदे के लिए बढ़ा खतरा बन सकता है। समय पर गैस पाइप चेक करते रहना चाहिए। पाइप और सिलिंडर में कनेक्ट होने वाला वासर लीक हो जाता है, जिस कारण गैस रिसाव होता है।
एक्सपर्ट का कहना है कि गैस गीजर को बाथरूम से बाहर ही लगवाएं। यदि बाथरूम में लगा है तो एग्जॉस्ट फैन जरूर लगवाना चाहिए, जिससे अंदर की गैस और भाप बाहर निकलती रहे। गैस की बदबू आने पर तुरंत सिलिंडर से गैस को बंद कर खिड़की दरवाजें खोल दें। नहाने से पहले गीजर से पानी निकालकर बाल्टी में भर लें।