बड़ा हादसा | फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 12 लोगों की मौत, कई घायल
Jun 5, 2022, 11:20 IST
हापुड़ (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक कैमिकल फैक्ट्री में भीषण हादसा हुआ है। यहां धौलाना औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार दोपहर में एक केमिकल फैक्टरी में बॉयलर फटने से 12 लोगों की मौत हो गई ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना तेज था कि आसपास की कई फैक्टरियों की छतें उड़ गईं। पुलिस प्रशासन व दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू किया और कई लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला। घायलों को अस्पताल भिजवाया गया
इस हादसे में हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल भी हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है । इस मामले पर मेरठ आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि इस हादसे की फॉरेंसिक और अन्य टीमें जांच कर रही हैं। हादसे में जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।