बड़ा हादसा | फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से 3 साल की बच्ची समेत 7 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया । यहां एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से 7 महिलाएं जिंदा जल गई हैं जबकि 12 लोगों के झुलसने की खबर है। घायलों को ऊना सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। 
 
 

ऊना (उत्तराखंड पोस्ट ) हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया । यहां एक पटाखा  फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से 7 लोगों की जिंदा जल कर मौत हो गई हैं जबकि 12 लोगों के झुलसने की खबर है। घायलों को ऊना सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। 

 

ब्लास्ट के बाद राहत और बचाव का काम शुरू हो गया है। आग बुझाने के लिए अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई आग पर फिलहाल आगू पा लिया गया है जान गंवाने वालों में सभी महिलाएं शामिल हैं।  मृतकों में एक तीन साल की बच्ची भी शामिल हैऔर वह ब्लास्ट के दौरान अपनी मां के साथ थी।

शुरुआती जानकारी में मृतक महिलाएं यूपी की बताई जा रही हैं. हालांकि, अभी प्रशासन की ओर से मृतकों की शिनाख्त होना बाकी है।