बड़ा हादसा - खाना बनाते समय फटा गैस सिलेंडर, एक ही परिवार के 6 लोग जिंदा जले

हरियाणा के पानीपत जिले में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। पानीपत जिले के तहसील कैंप क्षेत्र में एक घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई।
 
 

पानीपत (उत्तराखंड पोस्ट) हरियाणा के पानीपत जिले में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। पानीपत जिले के तहसील कैंप क्षेत्र में एक घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई।

 

 

 बताया जा रहा है कि सुबह खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई थी। कमरे का दरवाजा नहीं खुला,सिलेंडर में आग लगने से पति पत्नी समेत चार बच्चों की जिंदा जलने से मौत हो गई. मरने वालों में अब्दुल करीम (50 साल), अफरोजा (46 साल), इशरत खातून (18 साल), रेशमा (17 साल), अफान (7 साल) और अब्दुल शकुर (10 साल) शामिल हैं.

 

बताया जा रहा है कि ये सभी मूल रूप से पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। फिलहाल वे बधावा राम कॉलोनी, केसी चौक, गली नंबर 4 में रह रहे थे। सिलेंडर कैसे फटा इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।