बड़ा हादसा | ट्रेन में लगी भीषण आग, दो डब्बे हुए जलकर राख
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) यूपी के सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में शनिवार की सुबह मेरठ के दौराला स्टेशन पर अचानक आग लग गई। आग की तेज लपटों से ट्रेन के इंजन सहित दो डिब्बे जलकर राख हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब 7:15 बजे ट्रेन दौराला स्टेशन पर रुकी थी। उसके इंजन में नीचे आग लग गई। ट्रेन में सवार यात्रियों को पैर के नीचे से धुआं और चिंगारी निकलती दिखी तो वे शोर मचाते हुए नीचे उतरकर प्लेटफार्म पर दौड़ पड़े। उन्होंने अन्य यात्रियों और ड्राइवर को आगाह किया। ट्रेन में आग की सूचना मिलते ही यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित है।
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट होने से कोच में आग लगी है। गनीमत यह रही कि ट्रेन दौराला स्टेशन पर खड़ी थी। अगर चलती ट्रेन में आग लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था।