बड़ा हादसा | बोलेरो और टैंपो में जोरदार भिड़ंत, 2 बच्चों सहित 8 लोगों की दर्दनाक मौत
कासगंज (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में बदायूं-मैनपुरी हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां टेंपो और बोलेरो कार के बीच जबरदस्त टक्कर हुई, जिससे 2 मासूम बच्चों सहित 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक बोलेरो सवार लोग मंगलवार को कायमगंज से भोले बाबा के सत्संग में शामिल होने बहादुर नगर जा रहे थे। तभी कोतवाली पटियाली क्षेत्र के अशोकपुर हाईवे पर तेज रफ़्तार बोलेरो और टैंपो के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. सभी लोगों की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.