15 अगस्त से पहले बड़ी साजिश नाकाम, दिल्ली पुलिस ने बरामद किए 2 हजार कारतूस, 6 गिरफ्तार
Aug 12, 2022, 13:56 IST
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ) स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है। पुलिस ने लगभग 2000 जिंदा कारतूस सहित भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है। वहीं पूरे मामले में अभी तक 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी दिल्ली पुलिस ने आनंद विहार इलाके से 2 बैग के साथ सप्लायर को गिरफ्तार किया है फिलहाल इन सभी से पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि दिल्ली पुलिस 15 अगस्त को लेकर हाई अलर्ट पर है। पूरी दिल्ली समेत लालकिले पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस बीच पुलिस को जानकारी मिली की आनंद विहार इलाके में दो संदिग्ध है जिसके पास हथियार हो सकते हैं कार्रवाई कर पुलिस ने एक बड़े खतरे को टाल दिया।