राहुल गांधी के दफ्तर में तोड़फोड़ करने के मामले में बड़ा खुलासा, निजि सचिव समेत 4 गिरफ्तार
वायनाड (उत्तराखंड पोस्ट) कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से जुड़ी हैरान करने वाली ख़बर सामने आई है। केरल के वायनाड में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के दफ्तर में हुई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
हैरानी की बात ये है कि इस मामले में पुलिस ने राहुल गांधी के निजी सचिव रिटीश कुमार को भी अरेस्ट किया है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान करने का आरोप लगाते हुए पुलिस ने रिटीश कुमार सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि 24 जून को वायनाड के सांसद राहुल गांधी के दफ्तर में तोड़फोड़ हुई थी। उस वक्त सीपीएम के स्टूडेंट विंग के समर्थकों ने राहुल गांधी के ऑफिस का घेराव किया था। राहुल गांधी पर यह आरोप लगाया गया था कि सांसद होने के बाद भी वह वायनाड संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों को ठीक से नहीं कर पा रहे हैं, इसीलिए इस प्रोटेस्ट का आयोजन किया गया था।
मांग की गई थी कि दिशानिर्देशों के अनुरूप वायनाड में भी स्पेशल इकोनामिक जोन की स्थापना तुरंत होनी चाहिए। प्रदर्शन के बाद राहुल गांधी के वायनाड ऑफिस से कुछ तस्वीरें जारी की गई थी, जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की टूटी हुई तस्वीर को फर्श पर पड़े दिखाया गया था और यह आरोप लगाया गया था कि प्रदर्शनकारी SFI के लोगों ने महात्मा गांधी की फोटो को तोड़ा है।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। विधानसभा में सीएम पेनराई विजयन ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए उस वक्त कहा था कि उन्हें आशंका है कि जिस तरह से कांग्रेस पूरे वाकये को बता रही है क्या वाकई ऐसा कुछ हुआ है?
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने 2 जुलाई को विधानसभा को बताया था कि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑफिस में घुसे सभी एसएफआई कार्यकर्ताओं को वहां से हटा दिया था। इस बीच पुलिस के एक फोटोग्राफर ने जब घटना स्थल की तस्वीरें ली तो महात्मा गांधी की तस्वीर दीवार पर लगी हुई थी।
सीएम ने कहा कि एसएफआई कार्यकर्ताओं को वहां से हटाए जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता ऑफिस के अंदर थे। उन्होंने कहा, बाद में जब पुलिस के फोटोग्राफर ने फिर से घटना स्थल की फोटो लीं, महात्मा गांधी की फोटो क्षतिग्रस्त हालत में फर्श पर थी पड़ी थी। अपने बयान में मुख्यमंत्री ने पुलिस के फोटोग्राफर की ओर से दर्ज कराए गए बयान का हवाला दिया।
अब इस मामले में पुलिस ने राहुल गांधी के निजी सचिव रिटीश कुमार को भी अरेस्ट किया है। वहीं रिटीश कुमार का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में शिकायत करने वालों को ही आरोपी बना दिया है। रिटीश का कहना है कि पुलिस ने हमारी गिरफ्तारी का आधार ये बताया है कि हम उस वक्त दफ्तर में थे, मैं अगर राहुल गांधी का निजी सचिव हूं तो दफ्तर में तो रहूंगा ही, इसमें गलत क्या है। फिलहाल इस मामले में राजनीति गर्म होने की पूरी उम्मीद है।