कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशख़बरी, इतने पर्सेंट बढ़कर आएगी सैलरी, आदेश जारी
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इस महीने केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी बढ़कर आएगी। जी हां, इस महीने केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में महंगाई भत्ते की रकम जुड़कर आएगी। इतना ही नहीं कर्मचारियों को साथ ही डीए एरियर भी मिलेगा।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से महंगाई भत्ते में इजाफे का ऐलान करने के बाद रेल मंत्रालय ने सभी जोन में अपने कर्मचारियों को इसके भुगतान का निर्देश दिया है। ये भुगतान इस महीने के अंत तक जारी करने आदेश दिया गया है।
रेल मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, महंगाई भत्ते को प्रभावी संशोधित दरों के साथ दिया जाएगा। रेलवे के इस फैसले से करीब 14 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सीधा लाभ मिलेगा। ये भुगतान इस महीने के अंत तक हर हाल में हो जाएगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, रेलवे बोर्ड के उप निदेशक जय कुमार ने मंगलवार को इस संबंध में सभी जोन व प्रोजक्शन यूनिट को पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि रेलवे के सभी कर्मचारियों को 31 फीसदी की जगह 34 फीसदी की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाए। साथ ही कर्मचारियों को जनवरी से मार्च तक के एरियर का भी भुगतान होगा।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने जनवरी 2022 में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने का फैसला किया था। केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी किया गया था।