बड़ा सड़क हादसा, बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 4 की मौत, कई घायल
Jun 14, 2022, 11:41 IST
कुशीनगर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में सोमवार देर रात एक मजदूरों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 35 अन्य घायल है.घयलों में कई की हालत नाजुक बतायी जा रही है ।
जानकारी के अनुसार, बस में सवार सभी मजदूर बिहार के मधेपुरा से पंजाब काम की तलाश में जा रहे थे। कुशीनगर जिले के एनएच 28 पर हाटा कोतवाली के बघनाथ चौराहे पर तेज रफ़्तार बस की ट्रक से टक्कर हो गई।
हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़गए । फ़िलहाल पुलिस ने सभी चार शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया हैं, जहां कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।